CM Yogi Adityanath: धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश, भक्तों की सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं

CM Yogi Adityanath: इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है, पूरे प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है, दशहरा और दीपावली नजदीक हैं, इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। कानपुर रोड हादसा और भदोही में भीषण अग्निकांड के बाद सीएम योगी ने धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से एक अपील भी की है। प्रशासन को समितियों के साथ संवाद बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। सीएम योगी ने समितियों से अपील करते हुए कहा है कि धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियां पूजा पंडालों के निर्माण में बिजली और अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करें।

भदोही में भीषण अग्निकांड
CM Yogi Adityanath: यूपी के भदोही जनपद के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसकर तीन बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है। इस हादसे में कुल 64 लोग आग से झुलसे थे, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पंडाल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद पंडाल में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पंडाल में जगह कम थी, जिसकी वजह से बाहर निकलने में लोगों को काफी समय लगा और बड़ी संख्या में लोग झुलस गए।

सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी है, प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन इन आयोजक समितियों के साथ संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। अभी हाल में पूजा पंजालों में घटित कुछ घटनाओँ और दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।  

Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 64 लोग झुलसे, SIT गठित

LIVE TV