युवाओं के लिए योगी का ऐलान, तीन साल में पलट देंगे किस्मत

नई दिल्ली। यूपी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 5000 कारोबारियों ने शिरक्कत की है। इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस समिट का नेतृत्व कर रहें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भारत को विकास की राह में आगे बढ़ाना है तो रास्ता यूपी से ही होकर जाता है।

सीएम योगी

आगे योगी ने कहा कि इस समिट में हमारी मुख्य फोकस एग्रो, डेयरी, फूड प्रोसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों पर है। पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित किया है, प्रदेश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया है।

यह भी पढ़ें-इन्वेस्टर्स समिट 2018: प्रदेश में 35000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगा अडानी ग्रुप

हमारे प्रदेश में से 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लखनऊ में मेट्रो चल रही है। कानपुर-मेरठ में मेट्रो का काम चल रहा है, वहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-राहुल ने दी हरी झंडी, मायावती का ‘जानी दुश्मन’ बनेगा कांग्रेसी

यूपी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में 40 लाख रोजगारों का सृजन करना है। इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से सभी के घर में बिजली देने का काम किया जा रहा है। हमने 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है, वहीं इस कार्यक्रम में लगभग इतने ही एमओयू साइन हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी एमओयू साइन हो रहे हैं, उनकी समीक्षा मैं खुद करूंगा जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

LIVE TV