CM योगी ने कहा, असम में अवैध घुसपैठियों और निरंतर बाढ़ की समस्याओं से निजात दिलाएगी भाजपा सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनाव के माहौल सभा के दौरान असम में चाय बागान कर्मियों, अवैध घुसपैठियों और निरंतर बाढ़ की समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा किया है। मगर इन समस्याओं को हल करने में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान नाकाम रहे फिर भी कांग्रेस की आलोचना करते रहे।

योगी आदित्यनाथ ने दृढ़तापूर्वक व सम्मान के साथ कहा कि इन सभी समस्याओं से भाजपा सरकार ही निजात दिला सकेगी। योगी ने कहा, हमारी पार्टी ऐसी योजना ले कर आएगी, जिससे राज्य में चाय बागान और वहां काम करने वालों को एक नया पहचान मिलेगा।योगी ने कहा, हमारी पार्टी ऐसी योजना ले कर आएगी, जिससे राज्य में चाय बागान और वहां काम करने वालों को एक नया पहचान मिलेगा।

और उन्होंने कहा कि पांच साल के पहले कांग्रेस की सरकार में राज्य के विकास पर कोई चर्चा नहीं की जाती थी। कांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए लोगों को क्षेत्र के आधार पर बांटा। बोडोलैंड और घुसपैठ की भी बहुत समस्या रही है, लेकिन प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लुक ईस्ट’ पॉलिसी के कारण असम में हालात काफी बदल गए है।

LIVE TV