CM केजरीवाल की जनता से अपील, कोरोना से बचे, घर पर ही मनाएं होली और शब-ए-बारात

बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से होली और शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाने और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

देश में दुबारा से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे होली और शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें। उन्होंने अपील करते हुए रविवार को दो ट्वीट किए।

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं। आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।”

वहीँ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आप सभी को इबादत की रात शब-ए-बारात की हार्दिक शुभकामनाएं। कोरोना महामारी के चलते इस पर्व को अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं और कोरोना से बचाव के सभी तरीके अपनाएं।”

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से ऐसे समय पर अपील किया है जब भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले हैं। रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़ कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं। दिल्ली की बात करें यह उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के चलते लोगों ने जान गवायीं हैं। बीते 24 घंटों में हुई 312 लोगों की मौत में से 10 लोग दिल्ली के थे। देश में अब तक कुल 161552 लोगों की कोरोना वायरस के कारन मौत हुई है, जिनमे से 10,997 लोग दिल्ली से थे।

LIVE TV