उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन गरज के साथ बरसेंगे बादल, इन इलाकों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश मे मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश की बौछार हो सकती है। वहीं 24 और 25 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यूपी में शीतलहर का प्रकोप नहीं रहेगा, हालांकि इस बीच कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को जल्द ही सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि इस बीच यूपी समेत कई प्रदेशों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

आईएमडी के मुताबिक 20 से 22 जनवरी के बीच पूरे उत्तर प्रदेश मे मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश की बौछार हो सकती है। वहीं 24 और 25 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बयान में कहा, ‘‘इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है। 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है।

LIVE TV