चीन ने माना पीएम मोदी का लोहा, कहा- भारत की विदेश नीति है प्रभावी

नई दिल्ली। चीन ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति काफी प्रभावी और मुखर हुई है। चीन के एक सरकारी थिंक-टैंक के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदा कार्यकाल में भारत की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ रही है।

चीन ने माना पीएम मोदी

चाइना इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज (CIIS) के उपाध्यक्ष रोंग यिंग ने कहा, ‘पिछले तीन साल में भारत की डिप्लोमैसी काफी सशक्त हुई है’। वहीँ चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत ने काफी अलग और अद्वितीय ‘मोदी डॉक्ट्रीन’ बनाई है।

CIIS जर्नल में लिखे एक लेख के मुताबिक, नए हालात में एक महाशक्ति के तौर पर भारत के उभार की यह एक रणनीति है।

यह भी पढ़ें:- चीन की ऑनलाइन आबादी 77.20 करोड़

बता दें मोदी सरकार पर किसी भी चीनी थिंक टैंक द्वारा इस तरह की यह पहली टिप्पणी है।

रोंग यिंग ने भारत चीन, और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ संबंधों और अमेरिका व जापान के साथ घनिष्ठ रिश्तों की समीक्षा की है। उनका कहना है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति काफी मुखर होती जा रही है,  हालांकि इससे पारस्परिक लाभ हो भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- ‘शतरंज में महिला खिलाड़ी पुरुषों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती हैं’

बता दें रोंग बतौर चीनी राजनयिक भारत में भी अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV