China Open: साइना नेहवाल को पहले ही दौर में करना पड़ा हार का सामना

हाल ही में लगी चोट से उबरने के बाद साइना नेहवाल ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से वापसी कर ली है. लेकिन उनकी कई कोशिशों के बाद भी उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. साइना पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से 10-21, 17-21 हार गईं। थाई शटलर के खिलाफ साइना की यह लगातार दूसरी हार है.

saina nehwal

मालूम हो कि, 18वीं सीड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 8वीं सीड की साइना पर मैच के शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी। अगर साइना इस राउंड को पार कर लेती तो क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत दुनिया की पूर्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होती।

विनेश फोगाट बनीं ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान

भारतीय खिलाड़ी ने सत्र की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की। इसके बाद वह बाकी सत्र में बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत आज पूर्व ओलिंपिक चैंपियन चीन की ली शुएरुई के खिलाफ करेंगी।

LIVE TV