आईआईटी रूड़की के सामने हारा चिकनगुनिया का वायरस

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की। आईआईटी रुड़की के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिकों की टीम ने इमली के बीज में उपलब्ध लेक्टिन प्रोटीन से चिकनगुनिया वायरस को मारने में सफलता प्राप्त की है और अब टीम का लक्ष्य चिकिनगुनिया से बचाव के लिए दवा तैयार करना है।

 

IIT

आपको बता दें कि चिकिनगुनिया भी डेंगू की तरह हर साल फैल रहा हैं जिससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन चिकिनगुनिया से बचाव के लिए कोई भीदवाई बाजार में उपलब्ध नही है।

वहीं आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर प्रविंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल टीम इस पर अभी काम कर रही है क्योंकि इस प्रोटीन को व्यक्ति की शरीर मे पहुँचना है हालांकि यह कैप्सूल औऱ इंजेक्शन के माध्यम से पहुँचाया जा सकता है।

पुलिस लाइन में योगी का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था से नाराज लेकिन ‘चुलबुल पांडे’ से हुए प्रसन्न

उन्होंने बताया कि यदि इस काम मे सफल होते है तो आम जनता को इसका काफी फायदा मिलेगा साथ ही यह दवा बाज़ार मे सस्ते दाम उपलब्ध हो पाएगी।

LIVE TV