
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पंजाब कांग्रेस की जंग अभी पूरी तरह से ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस में झगड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने अब तक सीएम बदलने के संकेत नहीं दिए हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव में तनातनी चल रही है। दोनों नेता कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। वहीं, सीएम बघेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने जैसा कोई फॉर्मूला नहीं है, उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को अस्थिर करना विनाशकारी हो सकता है।
इसी मसले को सुकझने के लिए CM भूपेश बघेल और सिंहदेव सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं और मंगलवार को दोनों नेता राहुल गांधी से मिलेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया के भी मौजूद रहने की संभावना है।