सूची से हटाए गए मतदाताओं के नामों की जांच नाटक : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नामों की जांच महज एक नाटक है और दिल्ली के लोगों के साथ बिल्कुल मजाक है।

आप

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में यहां कहा, “मतदाताओं का नाम हटाया जाना वास्तव में सही था या नहीं, इसकी चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा जांच की पूरी कवायद बिल्कुल मजाक है।”

‘आप’ के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदेश पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से करीब एक लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने का दावा किया था, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आयोग के पास गए थे।

निर्वाचन आयोग ने लाल कुंआ और तुगलकाबाद के दो क्षेत्रों में अपने अधिकारी भेजकर सूची से मतदाताओं के नाम हटाए जाने की जांच करने पर सहमति जताई थी।

चुनावी जंग में बदली जुबान… PM मोदी ने बताया कांग्रेस का वो इतिहास, जिसे सभी कर चुके हैं अनसुना!

चड्ढा ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जांच के लिए 11 टीमें बनाने और इस प्रक्रिया में तीन दिन लगाए जाने के बावजूद आयोग के पास जो सूची है, वह उसकी वेबसाइट से अलग है।

अमृतसर हमले पर राजनाथ ने जो कहा वो हर नेता ऐसी घटना के बाद बोलता है

चड्ढा ने कहा, “अब यह मसला सिर्फ राजनीतिक दल का नहीं है। इससे दिल्ली के लोकतंत्र पर गहरा दुष्परिणाम होगा।” उन्होंने कहा, “हम 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद सूची से हटाए गए मतदाओं के नामों की पूर्ण रूप से सही और व्यापक सूची चाहते हैं।”

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI

LIVE TV