CSPHCL Application: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर के आवेदन में कुछ घंटों का समय, करें जल्द अप्लाई

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL), और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) में जूनियर इंजीनियर (JE) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के कुल 707 पद मौजूद है जिनके आवेदन के लिए कुछ घंटे बचे है। इसमें उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। यह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर को शुरू की गयी थी।

आवेदन करने के चरण

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर पदों लिए आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cspdcl.co.in पर उपलब्ध ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 700 रुपये और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गयी है।

यह भी पढ़े-UPSESSB TGT Result 2021 : टीजीटी रिजल्ट 2021 हुआ जारी, करें चेक और जाने आगे की प्रक्रिया

क्या है योग्यता DEO  भर्ती के लिए-

DEO पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना जरुरी है और डीईओ/प्रोग्रामिंग के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा की मांग है। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

LIVE TV