CCSU Admission मेरठ और सहारनपुर मंडल में एक लाख 10 हजार से अधिक सीटों पर होगा प्रवेश, इस तरह करें आवेदन

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जो छात्र- छात्राए वंचित रह गए हैं, उन्‍हें दोबारा से प्रवेश और पंजीयन का मौका मिल गया है। विवि ने पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया है। 20 नवंबर तक अभ्‍यर्थी पंजीयन करा सकेंगे।  फिर आफर लेटर डाउनलोड कर अभ्‍यर्थी जिस भी कालेज में सीट रिक्‍त होगी, वहां आवेदन कर सकेंगे। 

रविवार को खुले पोर्टल में पंजीकरण के समय अभ्‍यर्थी कालेज और कोर्स नहीं भरेंगे। अपनी लाग इन आइडी से  ब्‍लैंक आफर लेटर 20 नवंबर के बाद से डाउनलोड करेंगे।

1.10 लाख सीट रिक्त

स्‍नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 90 हजार सीट है। इसमें 79 हजार  अभ्‍यर्थियों के प्रवेश हो चुके हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए विवि की ओर से दो मेरिट और एक ओपन मेरिट जारी किए गए थे। अब दोबारा से पंजीकरण का मौका दिया गया है।

अब करा लें पंजीकरण

जिन अभ्‍यर्थियों ने पहले पंजीकरण नहीं कराया था, वह पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए विवि की वेबसाइट पर जाना होगा। पंजीकरण करते समय छात्रों को कालेज और कोर्स नहीं चुनना होगा। 20 नवंबर के बाद ब्‍लैंक आफर लेटर डाउनलोड होंगे। उसमें अपनी इच्‍छा से कोई भी कालेज व कोर्स चुन सकेंगे, जिस कालेज में सीट खाली होगी, वह वहां आवेदन करेंगे।

कल कार्यपरिषद की बैठक

सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक है। इसमें कुछ कालेजों को संबद्ध्‍ता मिलेगी। पंजीकरण में इन कालेजों को भी मौका मिलेगा। कार्यपरिषद की बैठक में विवि में हुए चयन को लेकर लिफाफा खुलेगा।

कल से बीएड की प्रयोगात्‍मक परीक्षा

चौधरी चरण सिंह विवि ने बीएड अंतिम वर्ष की प्रयोगात्‍मक परीक्षा आठ नवंबर से शुरू हो रही है। विवि की ओर से कालेजों को आठ, नौ, 10, 11, 17, 18, 19 और 20 नवंबर में से कोई दो तिथि दी गई है। विवि की ओर से बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा कराई जा चुकी है। लेकिन अभी तक प्रयोगात्‍मक परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। छात्र छात्राएं इसकी वजह से कहीं आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं। 

LIVE TV