CBSE हटा सकता है हिजाव और बुर्के पर लगा प्रतिबंध

burqa_57205231bf187एजेंसी/ नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने ही दिए आदेश को वापस लेने पर विचार कर रही है। मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के दौरान भाग लेने वाली छात्राओं को बुरका व हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इस पाबंदी को हटाने के फैसले पर एक बार फिर से सीबीएसई विचार कर रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, बुरका व हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं की जांच अलग तरीके से की जाएगी। इस मामले में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। जून 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन अब कई मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन इसका विरोध कर रहे है।

1 मई को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट होने वाला है, ऐसे में इसे हटाया जा सकता है। पिछले साल मई में हुए एग्जाम के दौरान चीटिंग की खबरें सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे बैन कर दिया था। इसके बाद सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत कई सारी चीजों के ले आने पर रोक लगा दी गई।

LIVE TV