CBSE बोर्ड प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, अब 25 फरवरी तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। CBSE के पिछले साल के सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासेस के ऐसे स्टूडेंट्स जो कि इस बार प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे, वे अब 25 फरवरी शाम 5 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की भी तारीखें जारी

बोर्ड ने इसके साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी जारी कर दी है। बोर्ड ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को सर्कुलर जारी कर जानकारी दी कि 10वीं- 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच होंगे। वहीं, बोर्ड ने स्कूलों को 9वीं और 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने का निर्देश दिया है। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर नया एकेडमिक सेशन 01 अप्रैल से शुरू करने को भी कहा है।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें:- cbse.gov.in

LIVE TV