नरेंद्र गिरि की मौत हत्या या आत्महत्या?, अब CBI करेगी जांच

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी को सलुझाने के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को जांच सौंप दी गई। महंत नरेंद्र की मौत कैसे हुई? इसकी गुत्थी को सुलझाने के लिए साबीआई ने 6 सदस्यीय टीम गठित की है। बात दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की थी।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि बीते सोमवार को अपने मठ के कमरे में मृत पाये गए थे। पुलिस के मुताबिक, गिरि ने कथित तौर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने कहा कि एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महंत ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने एक शिष्य से व्यथित हैं। सीबीआई ने इस मामले में जांच को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अबतक की जांच समेत सभी दस्तावेज मांगे हैं। सीबीआई सीएफएसएल के विशेषज्ञों की टीम को मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LIVE TV