CAT 2018 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन की कर लें तैयारी

CAT 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। ये नोटिफिकेशन आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in. पर जारी की गई है।

cat-7591

कैट की परीक्षा 25 नवंबर 2018 यानी रविवार को होगी. इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम कलकत्ता करेगा। ये परीक्षा 2 सत्रों में देश के 147 शहरों में आयोजित कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:  विद्याज्ञान के 4 छात्रों को पूर्ण स्कॉलरशिप के साथ अमेरिकी संस्थानों में मिला प्रवेश

कब से शुरू होंगे आवेदन

छात्र आईआएम में दाखिले के लिए 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 19 सितंबर तय की गई है। इसके बाद ऐडमिड कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कर रहा है 54953 पदों पर भर्ती

छात्र आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐडमिड कार्ड ले सकते हैं। इस परीक्षा में केवल वहीं लोग बैठ सकते हैं जिन्हें ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। इसके अलावा जो छात्र ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है और अपने रिजल्ट की पतीक्षा कर रहे हैं, वो भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

LIVE TV