CAT एग्जाम : मेंहदी लगाकर न पहुंचे एग्जाम सेंटर

CAT एग्जाममुंबई। आईआईएम बेंगलुरु ने CAT एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को निर्देश दिए हैं कि एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स हाथों में मेंहदी लगाकर न आएं। आईआईएम बेंगलुरु ने निर्देशों की जो लिस्ट मुताबिक, कैंडिडेट्स सुनिश्चित कर लें कि एग्जाम से 5 दिन पहले भी हाथों में मेंहदी न लगाई गई हो, क्योंकि उंगलियों कि डिजिटल स्कैनिंग लेने में दिक्कत पेश आ सकती है।

लिस्ट के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों में जूते और हेल्थ बैंड के साथ पहुंचने की भी अनुमति नहीं होगी। आईआईएम ने CAT एग्जाम को लेकर पहली बार इस तरह के निर्देश जारी किए हैं। आईआईएम के मुताबिक, मेंहदी, हिना या किसी कॉस्मेटिक कलर की वजह से जिन कैंडिडेट्स की उंगलियों की डिजिटल स्कैनिंग नहीं हो पाएगी उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

केंद्र द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए आईआईएम ने भी परीक्षा केंद्रों में जूतों को बैन कर दिया। निर्देश के अनुसार कैंडिडेट्स को अपने जूते-मोज़े परीक्षा हॉल से बाहर छोड़ने होंगे। हालांकि, खुले सैंडल्स या चप्पलों के साथ परीक्षा हॉल में एंट्री पर रोक नहीं होगी।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि कैंडिडेट्स मौसम की पूरी जानकारी रखते हुए घर से निकलें ताकि समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश और उत्तरी भारत में घने कोहरे के कारण कैंडिडेट्स को परेशानी हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि मौसम का पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाजिब योजना बनाएं।

LIVE TV