Cargo Trailer श्वेता त्रिपाठी और विक्रांत मेसी स्टारर फ़िल्म कार्गो का ट्रेलर किया रिलीज़

Cargo Trailer: नेटफ्लिक्स इंडिया सितंबर की शुरुआत ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्सः इंडिया’ के साथ करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। अब इसकी शुरुआत अपकमिंग साइंस फिक्शन फ़िल्म कार्गो के साथ हो रही है। विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस साइंस फिक्शन फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर 9 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को फ़िल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 

दिलचस्प लग रहा है कॉन्सेप्ट

हाल ही में सोनी लिव भी साइंस फिक्शन वेब सीरीज़ जेएल 50 लेकर आया है। उसका कॉन्सेप्ट भी काफी दिलचस्प लग रहा था। वहीं, कार्गों भी अपने कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित कर रहा है। साइंस फिक्शन होने के बावजूद भी काफी कुछ अलग दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मानव और राक्षसों के बीच एक समझौता होता है, इसके तहस स्पेस में पुष्पक नाम का स्पेसशिप भेजी जाती है। इस पर मरे हुए लोगों को ट्रॉन्सफॉम किया जाता है। इस काम की जिम्मेदारी प्रहस्थ (विक्रांत मेसी) के कंधे पर है। एक युग से वह अकेला ही है। लेकिन एक दिन उसको अस्सिट करने के लिए युवष्का शेखर (श्वेता त्रिपाठी) स्पेस पर आती है। बस यहीं से कहानी मोड़ लेना शुरू कर देती है। वह बिल्कुल ही अलग है, तो प्रहस्थ नीरस है। अब दोनों के बीच क्या गुल खिलता है, इसको देखने के लिए आपको फ़िल्म का इंतज़ार करना होगा। 

वापस आ रही है मिर्ज़ापुर की जोड़ी

इस फ़िल्म के साथ मिर्ज़ापुर के फैंस का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। पहले सीज़न में बब्लू पंडित (विक्रांत मेसी) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) का प्यार देखने को मिला था। हालांकि, दोनों की जोड़ी दूसरे सीज़न में देखने को नहीं मिलेगी। इसके उलट दोनों एक्टर इस फ़िल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ख़ास बात है कि अक्टूबर में मिर्ज़ापुर का भी दूसरा सीज़न भी आने वाला है। 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म के साथ एक और ख़ास बात है। कार्गो रिलीज़ से पहले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स से होकर आ रही है। फ़िल्म को काफी सराहना मिल चुकी है। इस फ़िल्म के साथ अनुराग कश्यप का भी कनेक्शन है। वह बतौर प्रोड्यूसर इसके साथ जुड़े हुए हैं। 

LIVE TV