गश्त पर जा रहे चार वन कर्मी की गाड़ी हाथियों का झुंड देखकर हादसे में हुई तबदील

नैनीताल।रामनगर में कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज में गश्त के दौरान हाथियों का झुंड आने से चार वाहन सवार चार वन कर्मी एक पेड़ से जा टकराए, जिससे वह सभी घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर्स द्वारा गंभीर हालत देख उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया।

हाथियों का झुंड देक नियंत्रण खोया

तैनात ढेला रेंज के वन चौकी के चार कर्मचारी जंगल में शिकारीकुआं क्षेत्र में वाहन द्वरा सड़क पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सामने से हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। जो सड़क पार कर रहा था। हाथियों का झुंड सामने से आता देख मनोज करकेती जो वाहन चला रहे थे उनका वाहन से नियंत्रण खो गया और वाहन को सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराए।

हादसे में चार वन कर्मी घायल

हादसे में वाहन में सवार चालक मनोज, फॉरेस्ट गार्ड अजित चौहान, सुरेंद्र बोरा व वन आरक्षी अशोक सभी चोटिल हो गए। हालांकि, हाथियों ने उन्हें ज्यादा नुकसान नही पहुंचाया। हाथियों का झुंड सीधे सड़क से होते जंगल को चला गया। अच्छी बात यह रही जिस समय मनोज की गाड़ी पेड़ से टकराई उस समय उनके पीछे ढेला रेंजर पंकज शर्मा अपने वाहन से आ रहे थे।

डाक्टरों ने किया रेफर

पंकज शर्मा ने हादसा देख तुरंत उन घायलों को अपने वाहन से सयुंक्त चिकित्सालय लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपनिदेशक अमित वर्मा के सूचना मिलने के बाद मौके पर चिकित्सालय पहुंचकर पूरी घटना की तफतीश की।

LIVE TV