मोदी सरकार की इस योजना का ‘कैप्टन’ ने लगायी मुहर, मिलेगा लाखों लोगों को फायदा

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बुधवार को प्रदेश में 43 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) और राज्य सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा लाभ पहुंचाने की घोषणा की।

'Captain'

प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने को बताया कि पंजाब सरकार ने 14.96 लाख परिवारों के लिए पीएम-जेएवाई लागू करने के लिए केंद्र के साथ ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी लागत से 28.20 लाख अतिरिक्त परिवारों को राज्य स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम में शामिल करेगी।

राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव सतीश चंद्र ने आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदु भूषण के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ें- बिहार में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जानें कैसे मिली कामयाबी

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस कदम से राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य सेवा सुगम होगा।

मंत्रिमंडल ने तीन अक्टूबर की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना और केंद्र की योजना के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की और प्रत्येक परिवार के लिए मौजूदा बीमा कवर की राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी।

LIVE TV