Captain Marvel की ट्रेनिंग ने निकाल दी थी ब्री लारसन की जान

जैसे जैसे मारवेल कॉमिक बुक सीरीज की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म कैप्टन मारवेल की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, मारवेल सिनेमैटिक यूनीवर्स को फॉलो करने वाले युवाओं में नई नई थ्योरीज पर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

चर्चा इस बात को लेकर है कि कैप्टन मारवेल को शुरू से ही महिला होना था या फिर महिला सशक्तीकरण को लेकर पिछले साल से शुरू हुए विश्वव्यापी अभियान के बाद स्टूडियो ने शैजेम को कैप्टन मारवेल बनाने का इरादा छोड़ एक नया कैप्टन मारवेल तैयार कर दिया। जो भी फिल्म की रिलीज में अब महीना भर ही बचा है और फिल्म में लीड किरदार कर रहीं ब्री लारसन अभी से इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

तीन साल पहले फिल्म रूम के लिए बेस्ट एक्टर-फीमेल का ऑस्कर जीतने वाली ब्री लारसन अपने हर किरदार के लिए जी जान से मेहनत करने के लिए जानी जाती हैं और, कैप्टन मारवेल के लिए उनकी जो फ्लाइट ट्रेनिंग हुई है, उसे याद करते ही अब भी उनके तोते उड़ जाते हैं।

वह कहती हैं, ‘इस रोल के लिए फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान जो कुछ हुआ उसे मैं कभी नहीं भूल सकती। मैने इस दौरान खूब उल्टियां की और जो पायलट हमारे साथ थे, वह कह रहे थे कि सबके साथ ऐसा होता है लेकिन कोई इसके बारे में बताता नहीं है लेकिन, मुझे इसके बारे में बात करने में किसी तरह की शर्म महसूस नहीं होती।

महिलाओं के अपमान में बुरे फंसे करण जौहर, हार्दिक पंड्या और लोकेश भी आरोपी

ये हैरतअंगेज अनुभव रहा और जब हम वापस सेट पर लौटे और जब इसी तरह के सीन्स कृत्रिम माहौल में शूट होने शुरू हुए तो मुझे समझ आया कि ये तो वही फीलिंग है जो मुझे फ्लाइट ट्रेनिंग में हुई थी। तो मेरा यही कहना है कि अनुभव कैसा भी हो अगर हम इसमें भी कुछ अच्छा समझ पाए तो यही बारीकियां हमें मजबूत बनाती हैं और आने वाली चुनौती के लिए तैयार करती हैं।’

LIVE TV