CAG रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, जंग हुई तो 10 दिन भी नहीं टिकेगी भारतीय सेना

CAGनई दिल्ली। CAG (Comptroller and Auditor General of India) रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा सरकार की नींद उड़ा देगा। कैग ने शुक्रवार को एक बार फिर सरकार को चेताया कि फौज के पास बेहद कम गोला-बारूद बचा है। आज अगर आर्मी को जंग करनी पड़ जाए तो इस्तेमाल किए जाने वाले असलहों (हथियार और दूसरे सामान) में से 40% तो 10 दिन भी नहीं चल पाएंगे। 70% टैंक और तोपों के 44% गोलों का भंडार भी 10 दिन ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें: 6 टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार को लगाई 7 हजार करोड़ से ज्यादा की चपत

यह हालत तब है, जब दो साल पहले मई 2015 में भी कैग ने आर्मी के कम होते गोला-बारूद के भंडार पर डिटेल रिपोर्ट संसद में रखी थी। सीमा पर चीन-पाकिस्तान की चुनौतियों के बीच यह रिपोर्ट खतरे की घंटी की तरह है।

यह भी पढ़ें: चीन की भारत को धमकी, कहा- अपनी एक इंच जमीन भी नहीं खो सकता ड्रैगन

शुक्रवार को कैग ने संसद में फॉलोअप ऑडिट रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया है कि सेना के इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग तरह के असलहे में से 80% का भंडार 40 दिन लायक नहीं है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा की है कि तीन साल बाद भी जंग के लिए जरूरी भंडार रखने के लिहाज से कोई खास सुधार नहीं आया। रिपोर्ट में कहा गया है, “मार्च 2013 के बाद भी सेना के गोला-बारूद भंडार में गंभीर कमी और ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड की तरफ से सप्लाई किए गए गोला-बारूद की क्वालिटी में कोई खास सुधार नहीं आया।’

LIVE TV