CAA विरोधः भीड़ ने किया 144 का उल्लंघन , प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद CAA और NRC बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में बुलंदशहर प्रशासन ने तीन एफ आई आर दर्ज कराई है।

इस बाबत एसएसपी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली f.i.r. काला आम चौराहे पर कुछ लोगों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया गया।

सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को अपना दायित्व पूरा करने में बाधा पैदा करी गई, दूसरा मुकदमा पुलिस की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने कराया है जो गाड़ी जला दी गई थी इस कारण से मुकदमा किया है तीसरा मुकदमा कोतवाली इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराया गया है ।

जिसमें 20, 25 नामजद सात आठ सौ अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है , जो एफ आई आर पुलिस के चालक द्वारा लिखाई गई है।

उसमें 147, 148, 149, 395, 307, 436 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 34 जनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत धारा 4 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जबकि कलाम चौकी इंचार्ज की तरफ से हुई f.i.r. में 147, 332, 353, 341, और 188 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही इंस्पेक्टर कोतवाली नगर की तरफ से जो एफ आई आर दर्ज की है उसमें धारा 147, 148, 149, 395, 341, 332, 353, 336, 307, 427 धारा 34 धारा 73 और धारा 4 में मामला दर्ज किया गया है।

हिंसा के दौरान पुलिस की एक दंगा निरोधी गंदी प्रदर्शनकारियों द्वारा छीन ली गई , पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की तरफ से हुई फायरिंग में इस्तेमाल हुए 315 बोर के कॉटेज बरामद किए हैं।

नागरिकता संशोधन बिल विरोधः मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने दंगाइयों पर की कार्यवाही

यह सब अवैध असला द्वारा चलाए गए कॉटेज है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है।

LIVE TV