CAA और NRC को लेकर दिल्ली में फिर हालात खराब, एक हेड कॉस्टेबल के लगी गोली

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से हालात खराब हो रहे हैं। वहां पर लगातार तनाव के हालत बने हुए हैं। दिल्ली के लिए रविवार और सोमवार का दिन तनाव भरा बीता। वहां पर CAA और NRC को लेकर दो गुट बन गए है । एक जो समर्थन में हैं दूसरा जो विरोध में है. इन दोनों ही गुटों में आपस में पत्थरबाजी हो रही है। मौजपुर में एक हेड कॉस्टेबल के गोली लगी है। स्थिति में काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

CAA और NRC

वहीं, मौजपुर इलाके में पथराव पर पूर्वोत्तर दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, ‘अभी छियासठ फुटा रोड पर हमारी पॉजीशन है. यहां हमने दोनों पक्षों को समझा दिया है. कुछ लोग क्रोधित थे पर अब शांत हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

 

जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है. इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं. जाफराबाद और मौजपुर में इंटरनेट सेवा बैन कर दिया गया है.

LIVE TV