CAA हिंसा के पीछे था पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया का हाथ, सिब्बल और इंदिरा को मिले करोड़ों

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध पर हुई हिंसा के मामले ने ईडी ने नया खुलासा किया है, प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि CAA के दौरान हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ था. इसकी जानकारी केन्द्रीय गृहमंत्रालय को इसकी जानकारी दी है. ईडी के सूत्रों के अनुसार देश के तीन वरिष्ट वकीलों को लाखों रूपये दिए गए थे. जिसमें कपिल सिब्बल, इंदिरा जयसिंह और दुष्यंत को लाखों रुपये का भुगतान किया था।

CAA हिंसा में PFI

CAA हिंसा में PFI का हाथ-

ED का कहना है कि PFI ने CAA के विरोध में हिंसा के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये हैं. जिसमें तीन वरिष्ट वकीलों को जिसमें कपिल सिब्बल और दुष्यंत ने एक चैनल से बातचीत के दौरान पीएफआई से पैसे लेने की बात स्वीकार की है।  फिलहाल ये जानकारी गृहमंत्रालय को दे दी गयी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये पैसे उनको हादिया केस में पैरवी के एवज में मिले हैं।

बीजेपी ने इस नेता को बनाया नगर मण्डल अध्यक्ष, पद के बाद सौंपी यह जिम्मेदारी

73 बैंक खातों में ट्रांसफर हुए 120.5 करोड़-

ईडी के अनुसार पीएफआई और उससे जुड़े करीब 73 बैंक एकाउंट की जानकारी मिली है, जिनमें करोड़ों रूपये का लेनदेन किया गया है.  इस मामले में रेहाब इंडिया फाउंडेशन का भी जिक्र ईडी ने किया है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि करीब 120.5 करोड़ रुपये का फंड सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए प्रयोग में लाया गया।

LIVE TV