CAA को लेकर PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे,”थैंक यू मोदी जी”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है.

PM मोदी

PM मोदी से जताया धन्यवाद-

CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जहां तक NRC की बात है तो वह पूरे देश में लागू नहीं होने जा रहा है. CAA के नाम पर मुसलमानों के अंदर डर फैलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के मुद्दे को लेकर भी उनसे चर्चा की.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.

‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरूआत, 150 विश्वविद्यालयों के 3500 एथलीट लेंगे हिस्सा

बाद में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.

महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली पहुंचे थे. उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

LIVE TV