CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग, अधिसूचना पर रोक लगाने की गुहार

हाल ही में देश में लागू हुए नागरिकता संशोधन कानून जिसे लेकर देश में काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है. अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने CAA यानि नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

CAA

CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग-

आपको बता दें कि बीते दिन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि IUML ने केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी की गयी याचिका पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है.

एनपीआर को लेकर न हों गुमराह, दस्तावेज न दिखाने पर देना होगा जुर्माना

इससे पहले केरल और पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुकी है. केरल सरकार का कहना है कि यह एक्ट भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 21 और 25 के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांत का उल्लंघन करता है. इस याचिका में CAA को असंवैधानिक करार देने की मांग की गई है. अब 22 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी.

LIVE TV