CAA को लेकर राज्यमंत्री कपिल देव ने की शांति बनाये रखने की अपील

REPORT:-VIJAY KUMAR/MUZZAFFARNAGAR

दिल्ली से लेकर जहां यूपी तक नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जगह-जगह पत्थरबाजी आगजनी अहिंसा बवाल हो रहा हैज़ तो वहीं दूसरी और मुजफ्फरनगर पहुंचे भाजपा सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव और राज्यमंत्री विजय कश्यप ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की और इसी के साथ-साथ नागरिकता संशोधन कानून को बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों व अफगानिस्तान वासियों के लिए कानून बनने की बात कही.

राज्यमंत्री का बयान

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव का कहना है देश की संसद में और राज्यसभा में नागरिक  संशोधन बिल का प्रस्ताव पारित हुआ है, जो देश के लिए बहुत लाभकारी है, जो ऐसे लोग जिनको यहां पर सम्मान दिया है.

यानी अंग्रेजों के समय से पाकिस्तानी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक की भूमिका में थे उनके लिए यह कानून है, और इस देश की जनता को नागरिकता संशोधन बिल का कानून समझना चाहिए व भाजपा सरकार देश के नागरिकों के साथ खड़ी हुई है.

रायबरेली में महिला चिकित्सालय में तड़पती रही प्रसूता, दौड़ाते रहे डॉक्टर

तो वही राज्य मंत्री विजय कश्यप ने कहा बिल तो राष्ट्रहित का है, कुछ लोग बहकावे में आ गए हैं यही कारण है वह विरोध कर रहे हैं, हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी व्यक्ति का बिल में कानून नहीं है, कुछ लोग हैं अपनी राजनीति गर्म करने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

LIVE TV