बजट सत्र : नहीं छोड़ पाए पार्टी की पुरानी परंपरा, संसद में पहले ही दिन धरने पर बैठे आप के तीनों सांसद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता सोमवार को पहली बार संसद पहुंचे। इस दौरान तीनों ही सांसद हाथ पकड़कर मीडिया का अभिवादन करते नज़र आए। इसके बाद आप के सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के नीचे दिल्ली में सीलिंग और 20 विधायकों के निलंबन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।

बजट सत्र

साथ ही आप के राज्यसभा सांसदों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ‘दिल्ली में आप के विधायकों का निलंबन गलत है। यह तानाशाही है। जिसे हम नहीं चलने देंगे।

यह भी पढ़ें:- बजट सत्र के शुरू होते ही मिले संकेत, इसी साल होंगे लोकसभा चुनाव!

वहीँ कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के ऊपर जब मुश्किल आई थी तो आम आदमी पार्टी ने ही उसका साथ दिया था। लेकिन अब पार्टी बदल गई है।

यह भी पढ़ें:- गोलीबारी पर भड़की नेशनल कांफ्रेंस, नामजद जवानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

मीडिया के सामने नए अंदाज में आए आप के सांसदों ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ‘दिल्ली में सीलिंग बंद करो’, ‘लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों के साथ सांसदों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV