BSSC पर्चा लीक घोटाले की लिंक चारा घोटाले से, लालू से पूछताछ करवायें नितीश- मोदी

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पर्चा लीक मामले को चारा घोटाले से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मांग की है की वो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करवाएं क्योकि इन दोनों घोटालों की लिंक एक ही है।

सुशील मोदी ने ट्वीट के माध्यम से यह सवाल उठाया है

मोदी ने ट्विटर पर लिखा- क्या यह सिर्फ संयोग है कि जिस BSSC का पर्चा लीक करने में 200 करोड़ का घोटाला हुआ, उसका दफ्तर उसी वेटनरी कालेज कैम्पस में है, जहां लालू के राज में 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला हुआ था?

सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुछा है कि क्या वो इस मामले में गठित एसआईटी को लालू प्रसाद से पूछताछ का आदेश दे सकते हैं? सुशील मोदी ने याद दिलाया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में लालू की जमानत लेने वाला एक शख्स पर्चा लीक घोटाले में अभियुक्त है.

गौरतलब है कि रामशीष राय नाम के इस व्यक्ति ने ही लालू की जमानत बॉन्ड पर हस्ताक्षर किये थे वो पहले एवीएन पब्लिक स्कूल का संचालन करता था लेकिन उसके स्कूल की मान्यता 2 साल पहले ही रद्द हो गई थी और उस मान्यता रद्द स्कूल में ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का सेंटर जाना कई सवाल पैदा करता है।

एसआईटी का भी मानना है कि रामाशीष ही पर्चा लीक करने का प्रमुख सूत्रधार है और उसी के स्कूल से पर्चा लीक कराया गया था।

 

LIVE TV