BSF के जवानों ने एक बार फिर पेश की मिसाल, दरियादिली देख खुद पाकिस्तान हुआ हैरान, जानें पूरा मामला

भारतीय सेना अपनी दरियादिली के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। एक बार फिर भारतीय सेना ने मानवता की मिशाल पेश की। दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर में 8 साल का पाकिस्तानी बच्चा गल्ती से अंतराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आया। लेकिन भारतीय सीमा पर मौजूद सीमा बलों के जवानों ने उस बच्चे को तुरंत अपने कब्जे में कर लिया। बच्चे की मासूमियत देखते हुए सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने उसे पहले चॉकलेट दी और फिर वापस अपने मुल्क पाकिस्तान भेजवा दिया।

यदि बात करें बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल एमएल गर्ग की तो उन्होंने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन यानी शुक्रवार शाम लगभग 5.20 बजे एक साल साल का बच्चा अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बीएसएफ की 83वीं बटालियन के BoP सोमरत के बॉर्डर पिलर नंबर 888/2-S के पास भारतीय सीमा में घुस आया। लेकिन जब बच्चे को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा तो वह सहम गया और रोना लगा। उसके बाद उसे चुप कराने के लिए जवानों ने उसे बिस्कुट और चॉकलेट दी। बच्चे से जवानों ने मामूली सी पूछताछ की जिसमें उसने अपने पिता का नाम यमून खान और अपना करीम बताया।

बीएसएफ के जवानों द्वारा बच्चे से की जा रही पूछताछ में उसने आगे बताया कि वह पाकिस्तान के नगर पारकर का रहने वाला है। इसी के साथ उसने बताया कि वह पाकिस्तान की सीमा से कब भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया उसे कुछ पता नहीं चला। उसने बताया कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस गया और जब उसने बीएसएफ के जवानों को देखा तो उसे पता लग गया था कि वह भारत की सीमा में घुस चुका है। बच्चे के भोलेपन पर सभी जवान कायल हो गए और उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया।

LIVE TV