BSE में लिस्ट हुआ लखनऊ म्यूनिसिपल बॉन्ड, सीएम योगी ने घंटी बजाकर किया शामिल

लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) में सूचीबद्ध हो गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही बुधवार को मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय में बेल बजाकर इसकी लिस्टिंग की। आपको बता दें कि लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड 200 करोड़ का है।

बॉन्ड की लिस्टिंग की मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि, लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये के नगर पालिका बॉन्ड की लिस्टिंग के साथ आत्मनिर्भर लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। निगम अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि, कोरोना काल में उ.प्र.की इन्वेस्टर्स फ्रेंडली नीतियों से देश-विदेश की 52 कंपनियों ने प्रदेश में ₹45 हजार करोड़ के निवेश करने में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मुंबई दौरा भी प्रदेश को ‘उद्यम प्रदेश’ बनाने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

वहीं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि म्युनिसिपल बॉन्ड का फायदा शहर के लोगों को मिलेगा। बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गयी धनराशि को लखनऊ में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा।

LIVE TV