BMC अस्पताल के ICU में चूहे ने कुतर दी मरीज की आंख, हुई मौत

बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल में आईसीयू के एक मरीज की आंख चूहे ने कुतर दी। दो दिन बाद बुधवार को युवक की मौत हो गयी। फिलहाल इस मामले को लेकर अब बीएमसी ने जांच कमेटी गणित की है। दूसरी ओर पार्षदों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग की है।

श्रीनिवास एलप्पा को सांल लेने में तकलीफ होने के बाद घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में ज्वर है और लिवर में समस्या है। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। दो दिन पहले ही आईसीयू में चूहे ने उनकी आंख कुतर डाली। इसके बाद उनकी आंख से खून बह रहा था।

श्रीनिवास की बहन यशोदा द्वारा इस घटना की सूचना डॉक्टरों को दी गयी। जिसके बाद उनकी आंख का इलाज शुरु हुआ। वहीं बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी का कहना है कि यह गंभीर मामला है। इस घटना की जांच के लिए समिति गठित की गयी है जो जल्द ही रिपोर्ट देगी। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV