चुनाव के चलते जिन्ना पर चर्चा से किनारा कर गए बीजेपी अध्यक्ष, बोले- छोड़ दो

रिपोर्ट- अर्जुन देव

अलीगढ़। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने जिन्ना पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर यह विवाद अकारण पैदा हुआ, जिनको जिन्ना के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने भारत की अखंडता को नष्ट किया, उन्होंने देश को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया और बर्बाद किया।  लेकिन आज हमारे देश के अनेक महान नेताओं की बदौलत देश बहुत आगे जा रहा है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए आज जिन्ना की कोई प्रासंगिकता नहीं है ना ही कोई उसकी उपादेयता है। उन्होंने अपील की है कि इस विषय पर किसी को भी अपना समय  बर्बाद करने की जरूरत नहीं है । प्रदेश अध्यक्ष अलीगढ़ के अतरौली  में  कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। जिन्ना की तस्वीर हटाने के सवाल पर बोले कि यह विषय विश्वविद्यालय,  मानव संसाधन मंत्रालय और  स्थानीय प्रशासन का है । साथ ही समाज के अगुआ के आपसी विचार विमर्श का विषय है, इसे  उनके ऊपर  छोड़ देना चाहिए।

यह भी पढ़े: घर से भाग कर शादी कर रहीं नाबालिग लड़कियां, वजह बना सरकार का ये फैसला

तस्वीर हटाने के विषय पर उन्होंने कहा कि मुझे जो आवश्यक लगा वह मैंने कह दिया है । भाजपा अध्यक्ष एमयू में लगने वाले आजादी के नारे पर भी चुप्पी साध गये।  कैराना उप चुनाव की तैयारी पर कहा कि पार्टी ने संगठन स्तर पर मजबूती दिखाई है, उन्होंने कहा कि हम पूरी तैयारी कर चुके हैं।

यह भी पढ़े: कालिया weds सुंदरी : शादी से पहले हुई मन की बात, मुर्गी ने मांगी मोदी की उम्मीदें

एएमयू मुद्दे का उपचुनाव व कर्नाटक के चुनाव पर पड़ने वाले असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़े जा रहे हैं उस पर पार्टी सकारात्मक कदम उठाकर चल रही है । चुनाव में भाजपा  शानदार जीत दर्ज करेंगी । वही स्वामी प्रसाद मौर्य के जिन्ना पर दिए गए बयान के सवाल पर भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे चुप्पी साध गए । उन्होंने कहा कि हमने आज जो बातें कही है वह देश की प्रगति को लेकर कही है और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी  मोदी जी का युग है और देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

LIVE TV