बीजेपी विधायक ने लगाया पुलिस पर आरोप

रिपोर्ट—शादाब खान
शाहजहांपुर। बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपनी ही पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एसपी ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। विधायक ने बरेली पुलिस पर एक युवक के टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया है।

 बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपनी ही पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

विधायक बेहोश युवक को एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। दरअसल बीजेपी विधायक का कहना है कि निगोही थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के रहने वाले काकू को बरेली पुलिस 6 दिन पहले उठाकर ले गई थी। जिसके बाद पुलिस युवक को चोरी के आरोप के मामले में टॉर्चर करती रही।

उप्र : शादी समारोह में आई किशोरी को नशीली चाय पिलाकर किया दुष्कर्म

जिसके बाद आज सुबह युवक अपने गांव के बाहर खेत में बेहोशी की हालत में मिला। परिजनों और विधायक का आरोप है कि बरेली पुलिस ने टॉर्चर करने के बाद युवक को गांव मिलाकर फेंक दिया और फरार हो गए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने एसपी ऑफिस में जमकर हंगामा काटा।

इस योजना से नगर पालिका को मिलेगा बिजली के बिल से छुटकारा

उनका आरोप है कि पुलिस ने युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया और उसे गांव में फेंक कर फरार हो गए। विधायक के हंगामे की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बेहोश युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अधिकारी मामले में जांच की बात कर रहे हैं।

LIVE TV