भाजपा का कांग्रेस उम्मीदवार पर आरोप, कहा- विधानसभा क्षेत्र में बांटे जा रहे नोट

भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव व अन्य पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करते हुए नगद राशि बांटने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की है।

कांग्रेस प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को सौंपी शिकायत में अशोकनगर जिला अध्यक्ष जयकुमार सिंघई ने कहा कि ग्राम पंचायत सुमेर के पूर्व सरपंच चंद्रपाल सिंह वैश्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव मुंगावली क्षेत्र के प्रचार के नाम पर घूम-घूमकर धन देकर प्रलोभित कर रहे हैं।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव में हार के डर से हताश कांग्रेस अब मतदाताओं को खुलेआम प्रलोभन दे रही है। अग्रवाल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीब जनता को वोट बैंक समझा और चुनाव के वक्त ऐसी घटनाओं से कांग्रेस की नीति और नीयत सामने आती है। कांग्रेस वोट के बजाय नोट में ज्यादा विश्वास करती है।

LIVE TV