BJP को लेकर सुरजेवाला बोले- पहले कभी वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम नहीं बनाया गया

वैभव कुमार सिंह। देश को कोरोना महामारी से मुक्त बनाने के लिए टीकाकरण का महाभियान शुरु हो चुका है। वहीं टीकाकरण एक राजनीतिक मुद्दा भी बनता चला जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा। कांग्रेस ने जवाब मांगते हुए कहा कि देश में कुल कितने लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ कांग्रेस ने बाजार में मिलने वाले कोरोना के टीकों के मूल्य पर भी सवाल उठाए। इसी को लेकर आज यानी रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने 2011 में देश को पोलियो से मुक्त किया था। वहीं मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज से पहले कभी भी टीकाकरण प्रचार का माध्यम नहीं बना।

इसी के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बाजार में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत 1 हजार रुपये है। वहीं प्रति व्यक्ति को दो डोज लगवाने अनिवार्य हैं जिसके लिए उसे 2 हजार रुपये चुकाने होंगे। साथ ही बताया कि वैक्सीन निर्माता कंपनी सरकार को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध करा रही है। वहीं लोगों को 166 रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा। ऐसे में देश के 100 करोड़ लोगों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये की राशि देनी होगी। रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को संबोधितकरते हुए कहा कि क्या पीएम के पास इस बात का कोई हल है?

टीकाकरण को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि आज से पहले वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम कभी नहीं बनाया गया। वहीं याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यह एक जनसेवा है ये राजनीतिक या अवसरवादिता का मौका नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एवं उनकी सरकार को वैक्सीन से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब देने होंगे जिसे देश के 135 करोड़ लोग जानना चाहते हैं। इनमें से कुछ मुख्य सवाल कुछ इस तरह हैं जैसे कि कोरोना का मुफ्त वैक्सीन किसे मिलेगा? कैसे मिलेगा और कहां मिलेगा? देश में कितने लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी? देशवासियों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन कहां से मिलेगी?

LIVE TV