BJP और ममता बनर्जी के बीच छिड़ी जुबानी जंग, ‘सिंडिकेट’ बना बड़ा मुद्दा

बंगाल विधानसभा चुनावी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बीजेपी द्वारा बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले दोनों तरफ से ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है। बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक बनर्जी के बढ़ते कद से बेहद खफा चल रहे थे।

नाराज़ शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, “900 करोड़ रुपये पिछले 10 से 12 वर्षों में ममता के भतीजे तक पहुंचे, जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। कोल माफिया अनूप मांझी इस रैकेट का संचालन कर रहा था।” उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी गणेश बगाडिया के बेहद करीबी है, जिसके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। उनका एक और करीबी विकास मिश्रा पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। कुछ पुलिस अफसर और आईपीएस अफसर भी इसमें शामिल थे।

इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा, “मोदी सिंडिकेट नंबर 1 और अमित शाह सिंडिकेट नंबर 2 हैं। वे अभिषेक के घर, सुदीप बंदोपाध्याय के घर और स्टालिन की बेटी के घर जांच एजेंसियों को भेज रहे हैं। लगातार पुलिस अफसरों को बदला जा रहा है।”

LIVE TV