BJP सांसद ने TMC पर लगाया जहरीला रंग फेंकवाने का आरोप, हमले में आंख और मुंह हुआ जख्मी

पश्चिम बंगाल में बीते दिन यानी शनिवार को पहले चरण का मतदान शुरु हुआ। जिसको ध्यान में रखे हुए मतदाता केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए। बावजूद इसके कई हिंसक झड़प वाली खबरें सामने आईं। बता दें कि पहले चरम के चुनाव के दौरान सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला हुआ लेकिन कार में मौजूद न रहने के कारण वह घायल होने से बच गए। इसी कड़ी में चुचुरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और सांसद लॉकेट चटर्जी पर जहरीले रंग फेंका गया। वहीं भाजपा सांसद ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है।

अपने हमले को लेकर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीते दिन यानी शनिवार को महिला समर्थकों के साथ रवींद्रनगर के कालीतला मैदान आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। इस दौरान कोडालिया दो नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत प्रधान विद्युत विश्वास के नेतृत्व में टीएमसी के गुंडों ने उन पर जहरीला रंग डाला। जानकारी के अनुसार इस हमले में भाजपा सांसद की आंख समेत मुंह का कुछ हिस्सा जख्मी हो गया है। हालांकि टीएमसी ने भाजपा सांसद के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं भाजपा ने इस हमले को लेकर कहा कि घृणा से भरा यह खेल जल्द खत्म हो जाएगा।

LIVE TV