BJP-“रावत ने सूचना विभाग के FB व Twitter अकाउंट को हैक कराया”

l_uu-1460402293एजेंसी/देहरादून।

उत्तराखंड में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल के.के पॉल से मुलाकात कर निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सूचना विभाग के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को हैक कराने का आरोप लगाया और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रावत पर आरोप लगाया कि सूचना विभाग द्वारा पहले बनाए गए फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल अभी किया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से कहा कि कांग्रेस की निवर्तमान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त थी। 

उनके कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार सामने आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में मंत्री से लेकर निचले वर्ग के अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त थे। भ्रष्टाचार के सभी मामले उजागर किए जाने की जरूरत है।

भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने यूपीसीएल की ओर से पिछले दो सालों में बाहर से खरीदी गई करोड़ों रुपए की बिजली की धांधली का मामला भी राज्यपाल के सामने रखा। उन्होंने कहा कि इस बार वर्षा कम होने के कारण अधिकांशत: इलाकों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। साथ ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में यात्रा पड़ावों पर पानी की कमी न हो, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।

राज्यपाल ने भाजपा प्रतिनिधिमण्डल को प्रदेश की समस्याओं का संज्ञान लेकर उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, विनय गोयल, पूर्व मंत्री खजान दास, सुनील उनियाल गांमा और केदार जोशी आदि शामिल थे।

LIVE TV