BJP नेता ने दी ‘तांडव’ वेब सीरीज के प्रोड्यूसर को चेतावनी, कहा- उनकी माफी पर्याप्त नहीं! सभी को भेजूंगा जेल

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘तांडव’ नामक वेब सीरीज को लेकर अभी भी विवाद जारी है। बता दें कि इस वेब सीरीज के निर्मातओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं। वहीं भगवानों को लेकर खास टिप्पणियों को देखते हुए इस वेब सीरीज को तुरंत बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं अब यह बात केवल सोशल मीडिया तक ही नहीं सीमित रही बल्कि अब इसने एक राजनीतिक रूप ले लिया है। हालांकि वेब सीरीज के निर्माताओं ने सभी से माफी मांग ली है लेकिन अभी भी यह मामला शांत नहीं हुआ है।

बता दें कि भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अगले 3-4 दिनों में वेब सीरीज़ को बनाने वाली कंपनी अमेजन के खिलाफ FIR दर्ज करवाए। साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मामले को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि, “पिछले 5 घंटों से अमेज़न के साथ हमारी लगातार बातचीत का नतीजा ये रहा उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा है, लेकिन आपको स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी माफी पर्याप्त नहीं है। जब तक हम सभी को जेल नहीं भेज देते, तब तक हम अमेज़न के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।”

LIVE TV