BJP की हुई अपर्णा: मुलायम सिंह की छोटी बहू जिनका संघ से है गहरा लगाव, PM मोदी-योगी की करती है खुले मन से प्रशंसा

उत्तर प्रदेश की राजनीति से आज एक बड़ी खबर सामने आई। खबर ये थी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई। अपर्णा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

Aparna Yadav: सपा के घर में ही स्ट्राइक, बीजेपी में शामिल हो सकती हैं मुलायम  सिंह की छोटी बहू अपर्णा - aparna yadav Mulayam Singh daughter in law likely  to join BJP

बीजेपी मेमें शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं। देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है, BJP राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है। पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी। मेरे लिए ज़रूरी है कि BJP का परचम लहराए।

बता दें कि अपर्णा यादव को लेकर यूपी की सियासत में कई दिनों पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं वह बीजेपी में शामिल होंगी। हालांकि कई बार इन खबरों को खंडन हुआ। लेकिन अंत में अखिरकार खबरों पर विराम लगाते हुए अपर्णा बीजेपी में शामिल हो गईं। इस खबर के बाद अब यूपी की राजनीति गर्म है। क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में अपर्णा का शामिल होना सपा के लिए एक बड़ा झटका।

बता दें कि अपर्णा ने इससे पहले साल 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। तब उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपर्णा शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसक रहीं हैं। वह खुले मंच से दोनों की तारीफ करती रहीं हैं। संघ से भी अपर्णा का गहरा लगाव रहा है। वह गौ वंश के संरक्षण के लिए भी लंबे समय से आवाज बुलंद करती रहीं हैं। राम मंदिर के लिए भी अपर्णा ने 11 लाख रुपये का चंदा दिया था।

अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी, जबकि दिसंबर 2011 में दोनों की शादी हो गई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

LIVE TV