Birthday 2020: अनुपम खेर ने 29 की उम्र में 60 साल के बूढ़े का रोल निभाया, ‘सारांश’ उनके करियर का…

दिग्गज अभिनेताओं में एक अनुपम खेर ने अपने अभिनय से अपनी कला का लोहा मनवाया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 1984 में की थी. इस फिल्म का नाम ‘सारांश’ था. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने 29 की उम्र में 60 साल के बूढ़े का रोल निभाया और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. आज अनुपम अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें…

अनुपम

 

इन 35 सालों में 500 फिल्में और 100 से ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुके अनुपम खेर हर फिल्म में एक अलग किरदार के साथ दिखते हैं। 7 मार्च को अनुपम खेर का जन्मदिन होता है । इस मौके पर आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…

अंबानी की होली पार्टी में पहुंचे निक और प्रियंका, सितारे दिखे अलग-अलग रंग में…

अनुपम खेर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ज्यादातर गंभीर भूमिकाएं निभाईं । वहीं फिल्मों में उनकी कॉमेडी भी लाजवाब रही। फिल्म ‘सारांश’ के बाद उन्हें फिल्म ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सफल फिल्मों में अनुपम खेर की भूमिका अलग-अलग रही।

 

अनुपम खेर कई बार फिल्म में हीरो की जरूरत को भी भर देते हैं। कलाकार कितना भी बड़ा हो, अनुपम खेर के साथ दृश्यों में वह उनकी बराबरी नहीं कर पाता। अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ और ‘ न’ जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में काम कर चुके हैं।

 

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके अनुपम खेर शिमला में जन्मे। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक करने के बाद थियेटर से कॅरियर की शुरुआत की। अनुपम खेर को आठ बार अलग-अलग श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है जिसमें 1984 की फिल्म ‘सारांश’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी है।  उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

 

LIVE TV