Bihar Election Result 2020: क्या देर रात जल सकती है तेजस्वी की लालटेन, जानें RJD का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के रुझानों को देखते हुए नीतीश सरकार दोबारा सत्ता में आते ही दिख रही है। लेकिन महागठबंधन उससे चंद सीटें ही पीछे हैं तो यह उम्मीद की जा रही है कि महागठबंधन एनडीए को पीछे छोड़ सकती है।

*. बिहार के 73 विधानसभा सीटों पर मात्र 5000 वोटों से कम का अंतर है।
* 20 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का फासला है।
* 48 सीटों पर 3 हजार वोटों से भी कम का अंतर है।
* राज्य के 13 विधानसभा सीट ऐसे हैं जहां मात्र 500 वोटों
* 4 सीटों पर 200 वोटों का अंतर है।

ऐसे में शाम होते-होते फिर से लालटेन जलने की उम्मीद लगने लगी है। तो वहीं आरजेडी ने शाम होते ही रफ्तार भी पकड़ ली है। आरजेडी के नेता लगातार कह रहे हैं कि वे जीतने वाले हैं और रात तक लालटेन जल उठेगा ।


कोरोना काल के कारण बूथों की संख्या इस बार बढ़ाई गई है। जिस कारण से काउंटिंग की प्रक्रिया बहुत ही धीमी हो रही है।

LIVE TV