Bihar Assembly Election 2020: चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर वापस लौटी चुनाव आयोग की टीम, कहा……

साल 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इन तैयारियों का जायज़ा लेने दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम प्रदेश पहुंची जहां पहुंचकर चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार(14 सितंबर 2020) को पटना और मुजफ्फरपुर जिलों में अहम बैठकें की। तो वहीं, मंगलवार(15 सितंबर 2020) को भागलपुर और बोधगया में संबंधित जिलों के डीएम और एसपी के साथ प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ चुनाव की समीक्षा की।

खबरों के मुताबिक, समीक्षा दौरा पूरा करने के बाद चुनाव आयोग की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संतुष्ट होकर लौटी है। आपको बता दें, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ पर मास्क पहनने को कोड ऑफ कंडक्ट में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Election 2020: बजने वाला है बिहार विधान सभा चुनाव का बिघुल, इलेक्शन कमीशन की टीम ने लिया तैयारियों का जायज़ा

इसके साथ ही वोट देने आए मतदाताओं के लिए मास्क और ग्लब्स पहनना ज़रूरी होगा। इतना ही नहीं, चुनाव की ड्यूटी में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा।

LIVE TV