Bihar: सरकार के खिलाफ विरोध पड़ सकता है मंहगा, नीतीश सरकार ने जारी किया तुगलकी फरमान

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए यह बुरी खबर साबित हो सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जो बिहार में रहते हैं। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के ध्यान में रखते हुए तुगलकी फरमान जारी किया है। आदेश में साफ है कि अब से जो कोई भी सरकार के खिलाफ होने की कोशिश करेगा उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अगर कोई किसी हिंसक भीड़ में शामिल भी होता है तो भी उस पर यही नियम लागू होगा।

बिहार में लगातार लोगों को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर चेतावनी दी जा रही है। बता दें कि इस से पहले बिहार पुलिस ने भी लोगों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझकर करने के लिए बोला था। सोशल मीडिया को लेकर बिहार पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी जबिहार पुलिस पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद अब नीतीश सरकार की ओर से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि विरोध-प्रदर्शन, सड़क जाम या ऐसे किसी अन्य मामले में हंगामे को अंजाम देने व कानून व्यवस्था को बाधित करने पर शामिल व्यक्ति को न ही सरकारी नौकरी मिल सकेगी और न ही सरकार ठेका।

LIVE TV