यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बड़ी धांधली, जिम्मेदार अफसरों पर होगी कार्रवाई

यूपी में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों में बड़े स्तर पर धांधली हुई हैं, ‘समूह ग’ के तबादलों में धांधली मिली है, शासन के आदेश के बाद विभागीय जांच में खुलासा हुआ है। एक पद पर दो लिपिकों का स्थानांतरण आदेश और कुछ लिपिकों के कार्यालय का नाम गलत दर्ज करने से तबादले पर सवाल उठे। वही बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में ‘समूह ग’ के तबादलों में धांधलीकी जांच के आदेश शासन ने दिए थे।

बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकों के तबादलों में गड़बड़ी

  • जांच में 124 लिपिकों के तबादलों में गलतियां सामने आई हैं। इस मामले में गलत तबादला (Transfer) आदेश संशोधित होना और मनमाने तरीके से तबादला सूची तैयार करने वालों पर कार्रवाई होना तय है।
  • शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में कार्यरत समूह ग के 1043 कार्मिकों का स्थानांतरण (Transfer) विभिन्न कार्यालयों में किया गया।
  • लंबे समय बाद ऐसे 45 प्रतिशत कर्मचारियों का तबादला हुआ जो 10 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्यालय में जमे थे। उनमें से अभी तक 775 लिपिकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
  • जिन 124 तबादलों में गड़बड़ी मिली है उनमें 70 प्रतिशत ऐसे हैं जहां एक ही पद पर दो लोगों को तैनाती दी गई है या फिर जहां से लिपिक का तबादला (Transfer) हुआ है, वहां पर वह तैनात है ही नहीं यानी कार्यालय का पता गलत लिखा गया।

लिपिकों के तबादलों में सही जानकारी अपडेट न होने से आई समस्‍या

  • अधिकारियों का कहना है कि लिपिकों के सही पटल की जानकारी अपडेट न होने के कारण यह गड़बड़ी हुई है।
  • लिपिकों के तबादलों को लेकर यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन ने लगभग 300 लिपिकों की सूची विभाग को सौंपी थी जिनमें गड़बड़ि‍यां होने का आरोप था।
  • इसके बाद विभाग ने तीन अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए।
  • अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जांच रिपोर्ट सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को सौंप दी है।

इसमें गलतियों को सुधारने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है और रिपोर्ट में गड़बड़ी के लिए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। उधर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का कहना हे कि अभी उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

LIVE TV