पंजाब के अमृतसर में बड़ा रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन,50 से ज्यादा की मौत की आशंका

पंजाब। पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 100 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

रेल हादसा

यह हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुआ है. घटना स्थल से हृदयविदारक तस्वीरें आ रही हैं, जिसे देखा नहीं जा सकता है। ट्रैक के आसपास खून से लथपथ लाशें बिखरी पड़ी हुई हैं। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद बता रहे हैं कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी।

बताया जा रहा है कि यह हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास राणव का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक के पास लोग खड़े थे।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद बता रहे हैं कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें-‘नीतीश राज’ में चल रहा गुंडों का राज! ‘सुशासन बाबू’ की छवि पर लगा गहरा धब्बा?

पीटीआई-भाषा के अनुसार एक रेल अधिकारी का कहना है कि अमृतसर के निकट रावण दहन देखने के लिए रेल पटरी पर खड़े बहुत से लोगों के ऊपर से ट्रेन गुजरी है।

ऐसी आशंका है कि ट्रेन लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गई। इसमें काफी लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भगदड़ मच गई।

LIVE TV