इंदौर में बड़ा हादसा, बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी गिरी, बचाव कार्य जारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को एक मंदिर में बावड़ी गिर गई, हादसे के बाद बचाव कार्य में अब तक कुल 18 लोगों को बचा लिया गया है मगर सात अभी भी फंसे हुए हैं। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में स्थित एक प्राचीन बावड़ी की छत रामनवमी उत्सव के दौरान ढह गई, जिसके बाद लगभग 25 लोगों के अंदर गिरने की आशंका है।

एक रिपोर्ट के मिताबिक़, प्राचीन बावड़ी की छत पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे और यह भार सहन करने में असमर्थ होने के कारण ढह गई। वायरल हो रही मंदिर की वीडियो में, पुलिस और स्थानीय लोगों को ढही हुई बावड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश करते देखा सकता है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लेते हुए हुए स्थानीय अधिकारियों को उनके कार्यालय के अनुसार बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। सीएमओ इंदौर जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोगों को बचाया भी गया है।’

इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा की “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि नौ फंसे हुए हैं और उन्हें भी जल्द बचा लिया जाएगा। अन्य लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं।”

LIVE TV