Bhopal: पुलिस और कांग्रेसियों में भिड़ंत, लाठियां भांज वॉटर कैनन से किया तितर-बितर

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार अड़े हुए हैं। वहीं सरकार मामले को सुलझाने के लिए कई बार किसान संगठनों के साथ बैठक कर चुकी है लेकिन इसका कोई प्रभाव प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। यदि बात करें किसानों की मांग की तो वे चाहते हैं कि केंद्र इन कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। जिसके चलते यह मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है।

किसानों को न्याय दिलाने के लिए आज यानी शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। इस मार्च के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि कानूनों का विरोध और किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे। वहीं मार्च करते हुए वे सभी राजभवन को घेरने की योजना बना रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोका और दोनों में भिड़ंत हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी पर खूब लाठियां भांजी। साथ ही कांग्रेसियों को वहां से खदेड़ने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

LIVE TV